श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले पर HC में आज सुनवाई, यूपी सरकार रखेगी अपना पक्ष

Sandesh Wahak Digital Desk: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज यानी सोमवार 4 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई होगी। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ मामले की सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ता की ओर से विवादित भूमि पर पूजा का अधिकार देने को लेकर याचिका दाखिल की गई है।

पिछली सुनवाई 24 अगस्त को हुई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 सितंबर को तय करते हुए सरकार को जवाब के साथ पेश होने का आदेश दिया था। ऐसे में यूपी सरकार हाईकोर्ट में आज अपना पक्ष रख सकती है।

क्या है याचिका में ?

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में पूरी विवादित भूमि का अधिग्रहण कर ट्रस्ट बनाने और हिंदुओं को पूजा का अधिकार देने की मांग की गई है। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता महक महेश्वरी की ओर से दायर की गई है।

याचिकाकर्ता का कहना था कि एक समझौते के तहत कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि में से 11.37 एकड़ जन्मभूमि मंदिर और शेष 2.37 एकड़ जन्मभूमि शाही ईदगाह को सौंपे जाना गलत है। याचिका में विवादित परिसर का एएसआई से साइंटिफिक सर्वे कराने की मांग भी की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.