Health Update: एक बार में न पिएं ज्यादा पानी, हो सकते हैं ये नुकसान
डाटीशियन के अनुसार, शरीर के मुताबिक लोगों में अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत हो सकती है।
Sandesh Wahak Digital Desk: डाटीशियन (Dietician) के अनुसार, शरीर के मुताबिक लोगों में अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत हो सकती है। हालांकि गर्मी के दिनों में एक वयस्क को दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी यानी कि करीब 3 से 3.5 लीटर पानी पीना चाहिए। प्रतिदिन 3 से 3.5 लीटर पानी पीने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि दिन भर में आधा लीटर जल पिएं और फिर शाम को एक बार में दो से ढाई लीटर पानी पिएं। पानी पीने के कोटे को इस तरह से पूरा नहीं करना चाहिए। शरीर को हाइड्रेट (hydrate the body) रखने के लिए पूरा दिन में थोड़ा-थोड़ा करके पानी पीना चाहिए। एक बार में बहुत ज्यादा पानी न पिएं।
जरूरत से ज्यादा जल पीने के सेवन से बॉडी में खून की मात्रा (amount of blood in the body) भी जरूरत ज्यादा हो जाती है। साथ ही किडनी पर फिल्ट्रेशन का ज्यादा दबाव होता है। अधिक जल पीने से बॉडी का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस (electrolyte balance) बिगडऩे के साथ ही शरीर में सोडियम का लेवल भी कम हो सकता है।
बता दें कि सोडियम का लेवल कम होने पर आपको शरीर में दर्द और ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि अधिक प्यास लगने पर लोग फ्रिज से बोतल निकाल कर ठंडा पानी पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत सेहत के लिए अच्छी नहीं है। क्योंकि जब हमारा शरीर गर्म रहता है और हम ठंडा जल पीते हैं तो शरीर के टेम्प्रेचर में अचानक से बदलाव आएगा। जिसके कारण आप बीमार भी पड़ सकते हैं।
जठराग्नि को बुझा सकता है ठंडा पानी
आयुर्वेदाचार्य पं. अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर का टेम्परेचर चाहे कम हो या ज्यादा लेकिन हमारी बॉडी का तापमान (body temperature) बहुत ज्यादा नहीं बदलता। ऐसे में जरूरी नहीं कि आप गर्मी के मौसम में सिर्फ ठंडी चीजों का ही सेवन करते रहें। ऐसा करने से पेट की जठराग्नि बुझ सकती है। एक नियत तापमान पर ही कई तरह के पाचन एंजाइम रिलीज होते हैं। ऐसे में हर बार ठंडी पानी या कोई ठंडा ड्रिंक एंजाइम को रिलीज होने से रोक सकता है। जिसके कारण पाचन में दिक्कत हो सकती है। यही कारण है कि गर्मी के मौसम (summer season) में अधिकतर लोग अपच और कै-दस्त की समस्या का शिकार होते हैं।
Also Read: क्या आप भी मिलाते हैं छाछ में नमक ? तो भूलकर भी न करें ये गलती