सरकारी जॉब वाली महिलाओं से करता था शादी, 8 बार दूल्हा बन की करोड़ों की ठगी, ऐसे खुली पोल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक बड़े ठगी कांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक शातिर नटवरलाल सरकारी शिक्षिकाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके नाम से भारी-भरकम बैंक लोन निकलवाकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है कि आरोपी अब तक सात से आठ शिक्षिकाओं के साथ ऐसा कर चुका है।
इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ तब हुआ जब संत कबीर नगर की रहने वाली एक टीचर अपने पति की तलाश में सोनभद्र पहुंची। यहां उसे अपने पति की असली सच्चाई पता चली, जिससे वह हैरान रह गई। इसके बाद उसने पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। महिला ने बताया कि आरोपी अब तक आठ सरकारी टीचर्स से शादी कर चुका है और करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, संत कबीर नगर निवासी एक टीचर ने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहीजन खुर्द निवासी राजन गहलोत के खिलाफ 42 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
2014 में हुई थी शादी, फिर शुरू हुई ठगी की कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2014 में राजन गहलोत से हुई थी। शादी के दो साल बाद ही आरोपी ने घर आना-जाना बंद कर दिया। 2020 में महिला को जानकारी मिली कि राजन ने कई और महिलाओं से शादी कर उनके नाम पर लोन लिया है। पीड़िता ने बताया कि राजन ने 2022 में संत कबीर नगर की रहने वाली किरण बाला से भी शादी की और उनके बच्चे को अपने पिता का नाम दिया।
राजन गहलोत ने किरण बाला के नाम पर मकान के लिए 40 लाख रुपये का लोन लिया था और इसके अलावा गाड़ी खरीदने के नाम पर भी लोन निकलवाया था। यही तरीका अपनाकर उसने अन्य शिक्षिकाओं के साथ भी ठगी की।
पीड़िता ने बताया कि वह राजन के संपर्क में shaadi.com के जरिए आई थी। उसके भाई ने इस रिश्ते को देखा था, लेकिन उसने शुरू में मना कर दिया था। इसके बाद राजन की मां और खुद राजन उसके घर रिश्ता लेकर पहुंचे, जिससे शादी तय हो गई। 2014 में शादी के बाद दो साल तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन फिर राजन का घर आना-जाना बंद हो गया।
पुलिस कर रही जांच
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि संत कबीर नगर की रहने वाली किरण बाला, जो वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 2019 में राजन गहलोत के संपर्क में आईं। राजन ने खुद को आबकारी विभाग में सरकारी अधिकारी बताया था और 2022 में बनारस के एक मंदिर में शादी की थी।
राजन ने महिला के साथ दो साल गुजारने के दौरान जमीन और मकान के नाम पर 42 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और फिर फरार हो गया। महिला ने बताया कि उसका एक 10 वर्षीय बेटा भी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
Also Read: UP News: यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और धमकाने का आरोप