HDFC का शेयर 6% टूटा, सेंसेक्स 694 अंक नीचे गिरा, बाजार में रही उठापटक
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर बाजार से है, जहां बहुत उठापटक देखी गयी है। बता दें कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है, जहां सेंसेक्स 694 अंक गिरकर 61,054 के स्तर पर बंद हुआ, इसके साथ ही निफ्टी भी 186 अंक गिरा है। दूसरी ओर बाजार की कमजोरी में मेटल और बैंक शेयर सबसे आगे रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में बढ़त रही। गुरुवार को अडाणी एंटरप्राइजेज और HDFC ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.42% की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं HDFC करीब 6% टूटकर बंद हुआ। बात करें अन्य आकंड़ो कि तो आज के कारोबार में बैंक निफ्टी करीब 2.34% टूटा।
प्राइवेट बैंक भी 2.82% कमजोर हुआ। वहीं मेटल इंडेक्स 1.49% और मीडिया 1.74% टूटा। आईटी 0.59%, रियल्टी 0.30% और फार्मा इंडेक्स भी 0.37% कमजोर हुआ है। ऑटो और FMCG में खरीदारी दिखी। ऑटो 0.4% और FMCG इंडेक्स 0.27% चढ़ा।
Also Read: अब पीएमएलए कानून के दायरे में होंगे चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सचिव