HDFC Bank ने लोन किया महँगा, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव
Sandesh Wahak Digital Desk: एचडीएफसी बैंक ने आम लोगों से जुड़े लोन को महंगा कर दिया है, जहाँ जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) में 5-15 आधार अंकों (बीपीएस) की वृद्धि की है।
इसके साथ ही यह नई दरें आज यानी 8 मई 2023 से प्रभावी हो गई है, वहीं इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी बैंक से जुड़े सभी तरह के लोन महंगे हो जायेंगे। जानकारी के अनुसार ओवरनाइट एमसीएलआर अब 7.95 फीसदी है, इसके साथ ही एक महीने के लिए MCLR 8.10% और तीन और छह महीने के लिए MCLR क्रमश: 8.40% और 8.80% होगी।
इसके साथ ही कंज्यूमर लोन से जुड़ी एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 9.05 फीसदी, दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 9.10 फीसदी और तीन साल के लिए एमसीएलआर 9.20 फीसद होगी। बता दें कि मई 2022 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद होम लोन महंगा हुआ है।
Also Read: मारुती की यह कारें हो गयी हैं सस्ती, जान लीजिये इसके बारे में