दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक बना HDFC Bank, जानें नई वैल्यू
Sandesh Wahak Digital Desk: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड का 40 अरब डॉलर में हुए विलय के बाद बैंक ने सोमवार को एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया। एचडीएफसी बैंक के शेयर 151 अरब डॉलर यानि 12.38 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य पर कारोबार करते दिखे। इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक अब वैल्यू के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। बैंकिंग जगत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंकों में भारत से कोई नाम शामिल हुआ है।
इनसे आगे निकला एचडीएफसी बैंक
मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी बैंक से आगे अब जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन की आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरण बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप अब वैश्विक निवेश फर्मो मॉर्गन स्टेनले (143) अरब डॉलर और गोल्डमैन सैक्स (108 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है। मॉर्गन स्टेनली दुनिया के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में आठवें स्थान पर है, जबकि गोल्डमैन सैश 15वें पायदान पर है। टॉप-10 की लिस्ट में चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ चाइना क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं।
एसबीआई को पछाड़ा
बता दें कि एचडीएफसी बैंक इस सौदे से पहले ही भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक था, जबकि एचडीएफसी भारत का सबसे बड़ा मोर्टगेज लेंडर था। यह सौदा करीब 40 बिलियन डॉलर में हुआ और इसे भारत के कॉरपोरेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी डील बताया गया। सौदे के बाद एचडीएफसी बैंक भारत में अपने नजदीकी प्रतिस्पर्धी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से काफी आगे निकल गया है।
Also Read: ITR भरने की अंतिम तारीख है 31 जुलाई, देर की तो भरना पड़ सकता है इतना जुर्माना