HCL Tech कर रही नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत, इतने हज़ार लोगों को मिलेगा रोजगार

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएलटेक (HCL Tech) ने हैदराबाद में अपने नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत की है, जो कंपनी के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का विस्तार करेगा। इस विस्तार से 5,000 नई नौकरियों का सृजन होगा। यह घोषणा दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक से इतर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू की एचसीएल टेक के सीईओ सी. विजयकुमार के साथ मंगलवार को हुई बैठक में की गई।

अत्याधुनिक तकनीकी समाधान प्रदान करेगा नया सेंटर

यह नया सेंटर 3,20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित होगा और इसमें उच्च प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान और वित्तीय सेवाओं जैसे उद्योगों में वैश्विक ग्राहकों को क्लाउड, कृत्रिम मेधा (AI) और डिजिटल बदलाव के समाधान प्रदान किए जाएंगे। एचसीएल टेक (HCL Tech) के सीईओ विजयकुमार ने कहा, “हैदराबाद एचसीएल टेक के ग्लोबल सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनता जा रहा है। यह नया केंद्र हमारे वैश्विक ग्राहक आधार के लिए अत्याधुनिक क्षमताओं के साथ-साथ स्थानीय प्रौद्योगिकी परिवेश में योगदान देगा।”

HCL Tech कर रही नए टेक्नोलॉजी सेंटर की शुरुआत, इतने हज़ार लोगों को मिलेगा रोजगार

तेलंगाना सरकार का पूरा समर्थन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एचसीएलटेक की इस विस्तार योजना का स्वागत करते हुए कहा, “यह नया टेक्नोलॉजी सेंटर हैदराबाद के वैश्विक स्तर पर IT कंपनियों के लिए निरंतर आकर्षण को और मजबूती देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम हैदराबाद की स्थिति को एक अग्रणी आईटी केंद्र के रूप में और मजबूत करेगा।

आईटी मंत्री श्रीधर बाबू ने भी राज्य सरकार के समर्थन की बात की और बताया कि राज्य सरकार हैदराबाद में प्रौद्योगिकी और नवाचार के माहौल को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान मझोले और छोटे शहरों तक विस्तार पर दिया जा रहा है।

HCL Tech का हैदराबाद में लंबा इतिहास

एचसीएल टेक 2007 से हैदराबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका है और इस नए टेक्नोलॉजी सेंटर से न केवल कंपनी का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.