Hathras Police Encounter: किडनैपिंग केस में तीन और बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दो को लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: हाथरस में रविवार को पुलिस एनकाउंटर में तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो बदमाशों के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इससे पहले पुलिस ने शनिवार क मुरादाबाद में मुठभेड़ के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।

दरअसल JIO कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के किडनैपिंग केस में फरार चल रहे तीन बदमाशों को हाथरस पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इस मामले में कुल नौ आरोपित नामजद किए गए थे। जिनमें से सात गिरफ्तार हो चुके हैं। दो की तलाश अभी जारी है।

पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह चेकिंग के समय थाना हाथरस गेट क्षेत्र में रुहेरी किंदौली नहर कट पर तहसील सदर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश बाइक से भागने की कोशिश करने लगे। और पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की।

अवैध असलहे के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस फायरिंग में बुलंदशहर जनपर के थाना छतारी के गांव सहार निवासी प्रशांत, हाथरस के गांव हतीसा निवासी अंशुल उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी है। घायलों को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल ले जाया गया। उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, कारतूस, एक बाइक बरामद की गई है।

इसके साथ ही बदमाशों का साथी उत्तराखंड के जनपद रुद्रपुर के गांव दिनेशपुर निवासी प्रिंस को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि तीनों लोग एक जनवरी को जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण की घटना में शामिल थे।

बता दें कि एक जनवरी को जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर के अपहरण के बाद बदमाश लगातार यह दबाव बना रहे थे कि मुकदमा दर्ज न कराया जाए। अगर पुलिस के पास गए तो वह अभिनव की हत्या कर देंगे।

Also Read: कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, फर्जी नाम से सोशल मीडिया पर रच रहा था साजिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.