हाथरस अपहरण कांड: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमश गिरफ्तार, अगवा मैनेजर सुरक्षित बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के हाथरस जिले में बीते 1 जनवरी 2025 को जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के फिरौती हेतु अपहरण की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में थाना हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आज, 4 जनवरी 2025 को, जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जनपद हाथरस पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अपहरणकर्ताओं की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अगवा किए गए अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

बदमाशों के चंगुल से छुड़ाए गए अभिनव भारद्वाज।

मुठभेड़ में एक बदमाश विशाल पुत्र मोहनलाल (28 वर्ष), निवासी राजपुरा चौकी धरमोला थाना कोतवाली, अल्मोड़ा को गर्दन के पास गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

गिरफ्तार बदमाश

  • सुजल कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र सुरेश लाल निवासी कनैली थाना कोतवाली अल्मोडा
  • करण बिस्ट पुत्र राजेंद्र बिस्ट (20 वर्ष) – निवासी मालगांव, चौकी धारानौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा

बदमाशों के पास हुई बरामदगी

  • अगवा किए गए जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज की सकुशल बरामदगी
  • घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार
  • पचास हजार रुपये नकद
  • मोबाइल फोन और अन्य सामान
  • घटना में प्रयुक्त स्कूटी

पुलिस के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर को फिरौती के लिए अगवा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एसटीएफ से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई। मुठभेड़ के बाद अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे उनके परिवारजनों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से आगे की पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में UP Police के SI की मौत,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.