हाथरस कॉलेज यौन शोषण मामला: प्रोफेसर रजनीश गिरफ्तार, एसपी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Sandesh Wahak Digital Desk: हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर और चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अश्लील वीडियो के जरिए छात्राओं को ब्लैकमेल करता था और उनके यौन शोषण के आरोप में फरार था। पुलिस जल्द ही उसे कोर्ट में पेश करेगी।

क्या है पूरा मामला? 

प्रोफेसर रजनीश पर कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। थाना हाथरस गेट पुलिस ने उनके खिलाफ रेप सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग और पुलिस प्रशासन को गुमनाम पत्र भेजकर शिकायत की थी। शिकायत के साथ 12 तस्वीरें भी भेजी गई थीं, जिनमें प्रोफेसर रजनीश छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा था।

तो वहीं इसी मामले पर हाथरस के एसपी आज दोपहर 12 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिलाधिकारी राहुल पांडे ने एसडीएम, बीएसए, तहसीलदार और सीओ की चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम ने कॉलेज प्रिंसिपल महावीर सिंह छोंकर से पूछताछ कर कॉलेज के दस्तावेज खंगाले हैं। टीम 7 दिन में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।

कौन है प्रोफेसर रजनीश? 

रजनीश कुमार मथुरा की मांट तहसील के जावरा गांव का निवासी है। उसके परिवार में दो भाई हैं, जिनमें से बड़ा भाई भी शिक्षक है। माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी जमीन बेचकर हाथरस आ गया था। साल 2000 में भूगोल के प्रोफेसर के रूप में उसकी नियुक्ति पीसी बागला डिग्री कॉलेज में हुई थी।

Also Read: UP IPS Transfer: यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी, सात अफसरों को मिली नई तैनाती 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.