हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज, PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लगातार तीसरी बार चुनाव में सफलता हासिल कर जीत की ‘हैट्रिक’ लगाने और सत्ता बरकरार रखने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए सैनी के अपने वरिष्ठ नेतृत्व से परामर्श करने की संभावना है।

सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा में जीत की ‘हैट्रिक’ लगाकर सत्ता बरकरार रखी और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी की कोशिशों को रोक दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए।

मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए सैनी ने मंगलवार को कहा था कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है।

भाजपा ने 48 सीट जीतकर अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की, जो कांग्रेस की संख्या से 11 अधिक है। वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट ही मिल पाईं। आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था।

कांग्रेस की आसान जीत की भविष्यवाणी करने वाले ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षणों) को गलत साबित करते हुए भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सुशासन के कारण संभव हो पायी और सभी समुदायों ने भाजपा को वोट दिया। हरियाणा में पांच अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

Also Read: DSP जियाउल हक हत्याकांड पर आज फैसला सुनाएगी लखनऊ CBI कोर्ट, 11 साल बाद होगा इंसाफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.