क्या रोमित राज का सफर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हो गया खत्म ? फैंस से किया खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी जगत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। अब इस शो में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, सीरियल में रोहित पोद्दा का किरदार निभा रहे रोमित राज ने शो को अलविदा कह दिया है। इस खबर से उनके प्रशंसकों को झटका लगा है।

शो में इस तरह खत्म होगा रोहित का किरदार

रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी एपिसोड में रोहित पोद्दार और अरमान की मां शिवानी की मौत दिखाई जाएगी। यानी रोमित राज का सफर अब खत्म होने वाला है। फैंस उनके किरदार से जुड़े रहने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें शो में और नहीं देखा जाएगा।

रोमित राज ने जताया आभार

शो छोड़ने की खबर के बाद रोमित राज ने अपने प्रशंसकों के लिए एक इमोशनल मैसेज दिया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस शो के जरिए आप सभी का इतना प्यार मिला। राजन शाही सर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। यह सफर मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।”

शुरू से ही तय था रोमित का छोटा सफर

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोमित राज ने बताया कि उन्हें पहले ही पता था कि उनका किरदार लंबे समय तक नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “मुझे हर सीन बहुत पसंद आया और मैं इस शो की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा।”

बता दें कि रोमित राज ने जुलाई 2024 में इस शो में एंट्री ली थी और वह शिवम खजूरिया की जगह आए थे। हालांकि, अब उनकी भूमिका खत्म कर दी गई है। वैसे तो शो के मेकर्स हमेशा दर्शकों को बांधे रखने के लिए नई कहानियां लाते हैं। अब देखना होगा कि रोहित और शिवानी की मौत के बाद शो की कहानी किस दिशा में आगे बढ़ती है।

Also Read: अब एक्टर से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, खुद संभालेंगे ‘कृष 4’ का निर्देशन!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.