हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, देसी देसी ना बोल्या कर जैसे गानों से बनायी थी पहचान
Sandesh Wahak Digital Desk : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात को निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार वह दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। बता दें राजू पंजाबी मौजूदा समय में हिसार के आजाद नगर में रहते थे, जहाँ राजू पंजाबी इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर चले गए थे।
वहीं उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री देकर एक नई पहचान बनाई। इसके साथ ही सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर मानी जाती थी, वहीं राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ।
जिसके बोल आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था हैं। वहीं मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा, वहीं राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें बीच बीच में ठहरते थे।
राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। वहीं उनके शव को यहां नहीं लाया गया, अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया।
Also Read: राजा भैया से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म का किया प्रमोशन