Haryana New Cabinet: ‘मंत्री नहीं होते तो विधायक तो होते ही…’, सैनी कैबिनेट में शामिल होते ही बदले अनिल विज के सुर

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनके मंत्रियों ने शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में अपने-अपने कार्यभार संभाले.

पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Nayab Singh Saini

उन्होंने कहा कि सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिये समर्पित होगी. आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भी कार्यभार संभाला है.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विभाग के बारे में पूछने पर कहा कि विभाग कोई ज्यादा मायने नहीं रखता. वह मंत्री हैं, मंत्री नहीं होते तो विधायक तो होते ही और वह भी नहीं होते तो कार्यकर्ता तो होते ही.

Nayab Singh Saini

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ‘पार्टी का वरिष्ठतम नेता होने के नाते’ मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका था और कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया, तो वह हरियाणा की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे.

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को स्पष्टीकरण देना पड़ा था कि पार्टी सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हैं. और वही उनका मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं.

बीते गुरुवार को सैनी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विज ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं ठोका था. दरअसल, उनके कार्यकर्ता इस तरह की बात किये जाने से नाराज थे कि विज जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते, जबकि उन्होंने हमेशा कहा है कि पार्टी कोई भी दायित्व देगी, वह निभायेंगे.

Also Read: Bihar poisonous liquor : जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ कर हुई 35

Get real time updates directly on you device, subscribe now.