हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की बढ़ रही मुश्किलें, यौन उत्पीड़न मामले में घिरे
Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाये गये छेड़खानी के मामले में दायर चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं, वहीं चार्जशीट में यह सामने आया है कि मंत्री के चुंगल से भागते समय महिला कोच के सिर में चोट लगी थी। दूसरी ओर चार्जशीट सामने आने पर मंत्री संदीप सिंह का जांच में सहयोग ना करने और कई बयान झूठे और परस्पर विरोधी बयान पाए जाने का हुआ खुलासा हुआ है।
चंडीगढ़ पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि संदीप सिंह ने अपने बयान में कहा कि पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर दो मार्च 2022 और स्नैपचैट पर एक जुलाई 2022 को मिलने के लिए समय मांगा था। वहीं स्टाफ के अनुसार मंत्री ने पीड़िता को ऑफिस टाइम में ना बुलाकर केबिन के नजदीक बने निजी रूप से मिलने बुलाया था, जहाँ पुलिस के मुताबिक इसे लेकर संदीप सिंह के विरोधाभासी बयान सामने आए।
इसके साथ ही मामले में फंसे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के बयान चार्जशीट में मौजूद तथ्यों से मेल नहीं खा रहे हैं। वहीं पुलिस के साथ क्राइम सीन का दौरा करने पर पीड़िता ने संदीप सिंह के ऑफिस, उसके साथ जुड़े कमरे, बेडरूम और इससे जुड़े रास्ते की भी पहचान की थी जबकि मंत्री सरदार संदीप सिंह ने अपने दिए बयानों में केवल इतनी ही बात कबूली थी कि उसकी मुलाकात महिला जूनियर कोच से केवल ऑफिस में हुई थी, बेडरूम या केबिन में नहीं।
हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन के मुताबिक संदीप सिंह पीड़िता में खास दिलचस्पी दिखा रहे थे, वहीं मामले में आरोप तय करने को लेकर अगली सुनवाई चंडीगढ़ कोर्ट में 16 सितंबर को है।
Also Read: Modi Surname Case: राहुल गांधी की बढ़ सकती है दिक्कतें, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल