Haryana : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर की गयी हत्या, घटना से प्रदेश में सनसनी
Sandesh Wahak Digital Desk : हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर रविवार शाम कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जानकारी के अनुसार झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास हुए हमले में राठी और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई जबकि 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार राठी कार की फ्रंट सीट पर बैठे थे, जहां उनके गले और कमर में गोलियां लगी थीं। दूसरी ओर इनेलो के मीडिया सेल के इंचार्ज राकेश सिहाग और विधायक अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों का इलाज ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में चल रहा है।
वहीं हमले के वक्त राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे जबकि हमलावर आई-20 कार से आए। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि इस मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को लगा दिया गया है। दूसरी ओर इस वारदात के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी काला जठेड़ी पर शक जताया जा रहा है। वहीं शुरूआती जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।
Also Read : छपने से पहले ही लीक हो गया था UP Police का पेपर, इस संस्थान के फाउंडर ने किया खुलासा