Haryana: बार-रेस्टोरेंट में फ्लेवर्ड हुक्का पर लगा बैन, सरकार ने लगायी रोक

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा में सरकार ने नाइट क्लबों, बार, रेस्टोरेंट को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जहाँ इस फैसले से हुक्का पीने के शौकीनों को झटका लगा है। हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के नाइट क्लबों, बार और रेस्टोरेंटों में किसी भी तरह का हुक्का परोसने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, गृह विभाग ने इस बाबत बकायदा एक लिखित आदेश भी जारी किया है।

वहीं प्रदेश गृह विभाग के आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेवर्ड हुक्का पर पूरी तरह से बैन रहेगा, इसके साथ ही सरकार ने बताया है ऐसी जानकारी मिली है नाइट क्लबों, बार और रेस्टोरेंटों में हर्बल हुक्का की आड़ में खूब नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। यह किसी की भी सेहत के लिए खतरनाक है, राज्य के गृह सचिव टी वी एस एन प्रसाद की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हरियाणा के जिलों में बार, नाइट क्लबों और रेस्तरां में तंबाकू और फ्लेवर्ड हुक्का परोसने का काम धड़ल्ले से चल रहा था।

जहाँ कई जगहों पर तंबाकू के साथ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं, वहीं विभाग ने कहा है कि सरकार को ये शिकायत मिली थी कि स्वाद बढ़ाने के नाम पर हुक्का में कई तरह की जड़ी-बूटियां और केमिकल भी मिलाए जाते हैं। इस तरह युवा बुरी आदत के शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह से हरियाणा में अब कहीं भी किसी भी तरह का फ्लेवर्ड या निकोटिन वाला हुक्का परोसने पर बैन रहेगा।

Also Read: UP: बसों और टैक्सी में लगेगा पैनिक बटन, अनहोनी से बचने को शुरू की गयी कवायद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.