Haryana Election: रणदीप सुरजेवाला का CM योगी पर विवादित बयान, दिनेश शर्मा बोले- दिन में सपना देखने करें बंद

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी कड़ी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम योगी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है।

सीएम योगी पर टिप्पणी को लेकर भड़के बीजेपी नेता और यूपी के पूर्व सीएम दिनेश शर्मा का भी बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा गाली देती है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला बेकार और फिजूल की बातें ना करें। सुरजेवाला दिन में सपना देखना बंद करें।

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा था कि बीजेपी की सच्चाई ये है कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं। हरियाणा में ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए। इसके अलावा हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में योगी सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां है। कैथल में ब्राह्मण समाज सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने मंच से कहा कि योगी आदित्यनाथ का नाम भी असली नहीं है। ब्राह्मणों को मारकर उनकी राजनीतिक हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ।

सुरजेवाला ने कहा था कि एक एक व्यक्ति को चुन चुनकर उनके नेतृत्व को समाप्त किया है। क्योंकि सब जानते हैं ये नेतृत्व इस देश के सबसे बड़े प्रांत से आता है। वो उत्तर-प्रदेश है इसलिए अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा।

Also Read: Delhi : मंत्रियों संग CM आतिशी ने किया सड़कों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.