Haryana Election : सीएम योगी ने की जनसभा, बोले-कांग्रेस करती है केवल वोट बैंक की राजनीति
Haryana Election : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जींद जिले के नरवाना विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है, आम जनता के विकास से उसका कोई सरोकार नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन और डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पहले अराजकता चरम पर थी वहां बीते 7 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आज यूपी में निवेश हो रहा है और वो देश का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में काम कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि दंगा करने वालों की कई पुश्तों की सम्पत्तियाँ जब्त करने का काम सरकार करेगी।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी भारत की आस्था पर टिप्पणी करते हैं। इनकी सरकारों में मंदिरों से भी पैसा वसूलने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि ये लोग जाति को लेकर भ्रम फैलाते हैं। इनके अंदर विकास कराने की क्षमता ही नहीं है।
ये भी पढ़ें – BSNL जल्द शुरू करेगा अपनी 5G सर्विस, नेटवर्क चेंज करने की हो रही तैयारी