Haryana Election : अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन
Haryana Election : जैसे-जैसे हरियाणा में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी जोर पकड़ रही है। रविवार को राज्य के बादशाहपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ी चुनावी रैली को सम्बोधित किया। उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ बोलने कि मशीन हैं।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार जवानों को पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों और जवानों के लिए योजनाएं लाने का काम कर रही है। राज्यों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। भाजपा की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर संकल्पित है।
ये भी पढ़ें – UP News : सीएम योगी ने समझाए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के फायदे, कहा-सरकार कर रही छात्रों का सर्वांगीण विकास