Haryana Election 2024: विनेश के फैसले पर भड़के महावीर फोगाट, बोले- मैं इसके खिलाफ हूं…
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पिछले सप्ताह कांग्रेस का हाथ थाम लिया छा। जिसके तहत रविवार को विनेश ने जुलाना विधानसभा में प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। तो वहीं विनेश के ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने विनेश के फैसले पर नाराजगी जताई है।
महावीर फोगाट ने कहा कि ‘मैं विनेश की राजनीति में आने के खिलाफ हूं। मैं चाहता हूं कि उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए’।
विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसके बाद विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान विनेश ने रोड शो भी किया। पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी। जबकि कांग्रेस ने इस दौरान पहलवानों का समर्थन किया।
उन्होंने कहा था कि मैं देश के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। आपने मेरी रेसलिंग जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया। मैं कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं, कठिन समय आपको बताता है कि आपके साथ कौन है। विनेश ने कहा कि जब हमें सड़कों पर घसीटा गया। तो भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे. मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं।
Also Read: ‘काम पर लौटें नहीं तो कार्रवाई होगी’, RG Kar अस्पताल के डॉक्टर्स को…