हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, बनाया यह नया रिकॉर्ड
Sandesh Wahak Digital Desk: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पहला टी-20 मैच जीत लिया है। वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बता दें इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की, इसके साथ ही मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 115 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने बहुत ही आसानी से पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वहीं भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। वहीं उन्होंने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई, इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वही इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर ये उनका 5वां प्लेयर ऑफ द मैच खिताब है और उन्होंने इसी के साथ रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जहां रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 4 प्लेयर ऑफ मैच खिताब जीते हैं।
Also Read: