कैसरगंज कोतवाली की हरेंद्र मिश्र ने संभाली कमान, बोले- जन समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली का कार्यभार हरेंद्र कुमार मिश्रा ने संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने पत्रकारों से खास बातचीत भी की।
इस बातचीत में इंस्पेक्टर हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता जन समस्याओं का निस्तारण करना है। उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी दशा में थाना कैसरगंज के अंतर्गत अपराधी जुर्म करने की कोशिश ना करें। अगर किसी ने माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कैसरगंज कोतवाल हरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आम जनमानस में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। अगर किसी ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, तो उनके लिए सलाखें तैयार हैं। कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहीं पर भी कोई भी व्यक्ति अगर लड़कियों को छेड़ता है। तो वह तत्काल प्रभाव से 112 और नंबर थाने का सीयूजी नंबर पर तत्काल सूचना दें। ऐसे गंदे विचारधारा के लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उनके खिलाफ कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: UP News: 93 दिन में दो प्रमुख सचिव प्रतीक्षारत, विभागों में खूब दौड़ी ‘भ्रष्टाचार एक्सप्रेस’