Hardoi News : शहर के चर्चित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : शहर में हुए अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर को पुलिस ने एक एनकाउंटर में पकड़ लिया है। टड़ियावां थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शूटर लल्ला महावत गोली लगने से घायल हुआ है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार शूटर के पास से देसी तमंचा और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक मिली है।
पकडे गए शूटर पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोतवाली शहर, टड़ियावां पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम ने पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अभी भी घटना में शामिल एक शूटर फरार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें अभियुक्त की तलाश में लगी हैं। बता दें कि अभी तक कनिष्क हत्याकांड में 5 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बताते चलें कि 30 जुलाई 2024 को अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के घर में बने चेंबर में
अज्ञात शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें – Prayagraj News : पेड़ों की अंधाधुंध कटान पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, PDA उपाध्यक्ष को सुनवाई में शामिल होने का निर्देश