Hardoi News : जिंदा को मुर्दा दर्शाने पर प्रधान सहित तीन पर एफआईआर के आदेश

Hardoi News : जिले में जिन्दा व्यक्ति को मुर्दा दिखाकर वृद्धावस्था पेंशन से वंचित करने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दिए हैं।

जिलाधिकारी एमपी सिंह की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि 19 सितंबर को जनसुनवाई के दौरान पिहानी ब्लाक के गांव नारीखेड़ा निवासी हेमराज पहुंचा। शिकायत की कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन वर्ष 2005 से मिल रही थी। किन्तु अब नहीं प्राप्त हो रही है। सत्यापन के दौरान जीवित होते हुए भी उसे कागजों पर मृत दिखा दिया गया है।

इसको लेकर जिलाधिकारी की तरफ से एसडीएम शाहाबाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी व बीडीओ पिहानी की संयुक्त जांच समिति गठित कर आख्या मंगाई गई। जांच समिति ने पाया कि सत्यापन के दौरान लापरवाही बरती गई।

जिसके चलते जीवित होते हुए भी सत्यापन रिपोर्ट में मृत होने के कारण हेमराज की पेंशन बंद हो गई। जांच समिति की रिपोर्ट में दोषी पाए गए पंचायत सहायक मो. जावेद, ग्राम प्रधान पार्वती और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत राभा इन्द्रपाल वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई जाए। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित हेमराज को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें –UP News : आधार कार्ड के बाद अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का जन्म पंजीकरण भी अनिवार्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.