IPL 2025: आज होगी हार्दिक पांड्या की वापसी, प्लेइंग XI में बदलाव के साथ इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

Hardik Pandya Return MI vs GT: IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होगा. दोनों टीमों को मौजूदा सीजन में अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश है.
लेकिन चर्चा का विषय हार्दिक पांड्या की वापसी बनी हुई है. हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे. क्योंकि पिछले सीजन स्लो-ओवर रेट के कारण उनपर एक मैच का बैन लगा था.
हालांकि, अब कप्तान हार्दिक वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन सवाल है कि उनके लिए प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?
किसकी होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी?
हार्दिक पांड्या आमतौर पर पांचवें से सातवें क्रमों पर बैटिंग करते आए हैं. CSK के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन को देखा जाए तो टीम सुव्यवस्थित लग रही है.
जहां तक हार्दिक पांड्या की वापसी की बात है, उन्हें रॉबिन मिंज की जगह दी जा सकती है. मिंज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन मुंबई की टीम में पहले ही रायन रिकेल्टन विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ मैच में रॉबिन मिंज पर गाज गिरने की ज्यादा संभावना है. वो CSK के खिलाफ मैच में सिर्फ 3 रन बना पाए थे.
हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई इंडियंस
IPL 2024 में भी मुंबई इंडियंस ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन उसे अपने आखिरी दोनों मैच हारने पड़े थे. वहीं, IPL 2025 में उसके अभियान की शुरुआत CSK के खिलाफ हार के साथ हुई थी. अब गुजरात के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर.
Also Read: IPL 2025: BCCI को अचानक लेना पड़ा बड़ा फैसला, KKR-LSG मैच की बदली तारीख