हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर, IPL 2024 शुरू होने से पहले हो सकते है फिट
Sports News : हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे, जहां भारत को अगले साल 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। जानकारी के अनुसार हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले फिट होने की संभावना है।
बता दें पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होकर बाहर हो गए थे, टूर्नामेंट के एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में वो चोटिल हो गए थे। मैच के 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर उनका टखना मुड़ गया था, जहां वह क्रीज पर ही बैठ गए। चोट ज्यादा होने की वजह से वे बाकी का मैच खेल नहीं पाए, उनका ओवर भी विराट कोहली ने पूरा किया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जनवरी में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टी- 20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाना है। दूसरा टी-20 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा टी-20 मैच 17 जनवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।
वे MI को 5 खिताब दिला चुके रोहित शर्मा की जगह लेंगे। मुंबई इंडियन ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी। फ्रेंचाइजी ने पहले महीने पंड्या को गुजरात टाइटंस के साथ 15 करोड़ रुपए में ट्रेड किया था। पंड्या के लिए दोनों फ्रेंचाइजी के बीच ऑल कैश डील हुई थी। तभी से पंड्या के कप्तान बनने के कयास लगाए जा रहे थे।
Also Read : IND Vs SA Test : पहले दिन के खेल बाद मजबूत स्थिति में भारत, बारिश की वजह से धुला खेल