Top 10 All Rounders Of 2024: पांड्या, स्टोक्स से लेकर हसरंगा तक, ये हैं वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा टॉप-10 ऑलराउंडर्स

Top-10 All Rounders Of 2024: क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का तगड़ा दबदबा होता है. एक जमाने में ऐसा ही बोलबाला साऊथ अफ्रीका का था. कहा जाता है कि साउथ अफ्रीकी टीम 11 खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलती है, बल्कि 13-14 खिलाड़ियों के साथ खेलती है.

Top-10 All Rounders Of 2024

खासकर, 1990 के दशक में और 2000 के दशक में. उस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम में जैक कैलिस के अलावा शॉन पोलॉक और लांस क्लूजनर जैसे बड़े ऑलराउंडर थे. इस कारण कहा जाता था कि साउथ अफ्रीकी टीम 13-14 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है.

क्रिकेट इतिहास में ऑलराउंडर्स का हमेशा बड़ा योगदान रहा है. आज के समय में रवि अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स भारत के लिए खेलते हैं.

इन ऑलराउंडर्स के प्लेइंग इलेवन में होते टीम इंडिया विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल चुनौती साबित होती है. आज हम नजर डालेंगे वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-10 ऑलराउंडर्स पर. तो शुरू करते हैं.

1- रवीन्द्र जडेजा

Top 10 All Rounders Of 2024

इस साल रवीन्द्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में 36.22 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, इस खिलाड़ी ने 2024 में 21.91 की एवरेज से विकेट झटके हैं. अब तक इस साल रवीन्द्र जडेजा टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं. साथ ही 25 विकेट ले चुके हैं. पिछले दिनों भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने टी20 को अलविदा कह दिया था.

2- अक्षर पटेल

Top 10 All Rounders Of 2024

पिछले दिनों भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा. भारत के लिए अक्षर पटेल तीनों फॉर्मेट में नियमित खेल रहे हैं.

इस साल अक्षर पटेल का टेस्ट फॉर्मेट में बैटिंग एवरेज 33.25 रहा है. इसके अलावा इस साल टी20 फॉर्मेट में अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में 25.50 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में गेंदबाज के तौर पर 16.52 की एवरेज से विकेट झटके हैं.

3- मोहम्मद नबी

Top 10 All Rounders Of 2024

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी लंबे वक्त से अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस खिलाड़ी ने साबित किया है कि उम्र महज नंबर है. इस साल मोहम्मद नबी ने टी20 फॉर्मेट में तकरीबन 21 की एवरेज से 289 रन बनाए हैं. जबकि 7.69 की इकॉनमी से विकेट झटके हैं.

4- वानिंदू हसरंगा

Top 10 All Rounders Of 2024

श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस साल वानिंदू हसरंगा ने 7 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोअर ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से योगदान दिया है.

वहीं, इस साल टी20 फॉर्मेट में वानिंदू हसरंगा ने 16.20 की एवरेज से 24 बल्लेबाजों को आउट किया है. साथ ही बल्लेबाज के तौर पर 13 की एवरेज से 143 रन बनाए हैं.

5- हार्दिक पांड्या

Top 10 All Rounders Of 2024

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में यादगार आखिरी ओवर डाला. हालांकि, पिछले तकरीबन 6 सालों से हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट लगातार खेल रहे हैं.

इस साल टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने तकरीबन 49 की एवरेज से रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाज के तौर पर 22.35 की एवरेज से विकेट झटके हैं.

6- रविचंद्रन अश्विन

Top 10 All Rounders Of 2024

इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में रवि अश्विन का नाम शुमार है. वहीं, रवि अश्विन आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर काबिज है. पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ रवि अश्विन ने शानदार शतक बनाया था. अब तक टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 6 शतक बना चुके हैं.

7- लियम लिविंगस्टन

Top 10 All Rounders Of 2024

लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. इस साल अब तक लियम लिविंगस्टन ने टी20 फॉर्मेट में 33 की एवरेज और 157 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं. साथ ही इस फॉर्मेट में लियम लिविंगस्टन ने 13.36 की एवरेज और 7 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके हैं.

8- जेसन होल्डर

Top 10 All Rounders Of 2024

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के लिए साल मिला-जुला रहा है. इस साल 5 टेस्ट मैचों में जेसन होल्डर ने 276 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 विकेट लिए हैं. वहीं, जेसन होल्डर ने टी20 फॉर्मेट में 62 रन बनाए हैं और 3 विकेट झटके हैं.

9- बेन स्टोक्स

Top 10 All Rounders Of 2024

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लगातार अपनी खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं. इस साल बेन स्टोक्स ने बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट मैचों में 391 रन बनाए हैं. साथ ही 6 विकेट लिए हैं. इस अंग्रेज ऑलराउंडर ने 27.92 की एवरेज से रन बटोरे हैं. जबकि 31.33 की एवरेज से विकेट झटके हैं.

10- शाकिब अल हसन

Top 10 All Rounders Of 2024

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए साल 2024 खास नहीं रहा है. अब तक इस साल शाकिब अल हसन ने बल्लेबाज के तौर पर 18 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, शाकिब अल हसन ने गेंदबाज के तौर पर 37 की एवरेज से विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया है. हालांकि, शाकिब अल हसन बेहरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

Also Read: Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की हार ने टीम इंडिया को किया बाहर, सेमीफाइनल की जंग में आमने-सामने ये टीमें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.