रिपब्लिकन पार्टी के वैकल्पिक प्रतिनिधि बने हरदम त्रिपाठी, राष्ट्रपति चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका

अमेरिका के भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख नेता और अटॉर्नी हरदम त्रिपाठी को रिपब्लिकन पार्टी का वैकल्पिक प्रतिनिधि चुना गया है। उन्हें 14 से 18 जुलाई तक मिल्वौकी, विस्कोन्सिन में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) के लिए चुना गया है। इस सम्मेलन में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार नामित किया जाएगा।

त्रिपाठी, फ्लोरिडा के 15वें संसदीय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे

रिपब्लिकन पार्टी की आजीवन सदस्य और रिपब्लिकन इंडियन काउंसिल की संस्थापक डॉ. शिवांगी को भी लगातार छठी बार आरएनसी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। त्रिपाठी, जो पहली बार राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं, फ्लोरिडा के 15वें संसदीय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

त्रिपाठी ने अफगान अनुवादकों की सहायता की

त्रिपाठी एक प्रमुख इमिग्रेशन अटॉर्नी और ट्रिप लॉ के मैनेजिंग अटॉर्नी हैं। उन्होंने अमेरिकी सैन्य सेवा सदस्यों के साथ काम कर चुके अफगान अनुवादकों की सहायता की है, जो राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल के दौरान अफगानिस्तान से लौटे थे। उन्होंने कहा, “अमेरिकी सशस्त्र बलों के साथ काम कर चुके प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आव्रजन कानून एवं नीति का उपयोग दुनिया भर में ऐसे अन्य लोगों की मदद के लिए करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडन से होगा

इस बार के आरएनसी में 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला 81 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से होगा। यह चार दिवसीय सम्मेलन रिपब्लिकन प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूरी करेगा, जिससे ट्रंप को औपचारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

Also Read: पाकिस्तान में भारतीय तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत, महाराज रणजीत सिंह की बरसी पर हुए थे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.