Gadar 2 से हटेगा हर हर महादेव का नारा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सीन्स में चलायी कैंची
Sandesh Wahak Digital Desk: जल्द ही अभिनेता सनी देओल की धमाकेदार फिल्म गदर-2 (Gadar 2) आने वाली है, वहीं रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गयी है। जानकारी के अनुसार गदर-2 को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने प्रमुख तौर पर कई बदलाव करने के सुझाव दिए हैं, जिसके बाद इस फिल्म के कई दृश्य और संवाद काट दिए जायेंगे।
बता दें गदर-2 (Gadar 2) में दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले हर हर महादेव के नारों को फिल्म से हटा दिया गया है, इसके साथ ही फिल्म के सब टाइटल्स में भी इन नारों को जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही इस फिल्म में अब तिरंगे की जगह झंडे शब्द सुनाई देगा और इसी से जुड़ा एक डायलॉग अब कुछ ऐसा सुनाई देगा, हर झंडे को… में रंग देंगे।
वहीं फिल्म के शुरू होने से पहले जो डिस्क्लेमर पर्दे पर दिखाया जाता है, उसमें भी बदलाव करने के निर्देशन सेंसर बोर्ड की तरफ़ से दिये गये हैं, साथ ही इस फिल्म में इस्तेमाल किये गये सभी श्लोकों और मंत्रों की ट्रांसलेशन कॉपी भी जमा करने के निर्देश मेकर्स को दिये हैं।
Also Read: देवदास फिल्म बनाने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं