Hapur News : एप्लिकेशन पर मुहर लगवाना है तो लाओ गर्मागर्म जलेबियां, पढ़िए क्या है ये अजीब मामला
Hapur News : पीड़ितों से रिश्वत लेने के लिए कई बार यूपी पुलिस बदनाम हुई है, लेकिन हापुड़ में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें रिश्वत के तौर पर मिठाई मांगने का आरोप थाने की पुलिस पर लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ थाने में अपने मोबाइल की चोरी हो जाने का मामला लेकर एक युवक पहुंचा, जहां उसकी एप्लिकेशन पर मुहर लगाने के बदले में एक किलो गर्मागर्म जलेबी या फिर बालूशाही लाने को कहा गया। जलेबियां देने के बाद युवक का काम कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर निवासी चंचल का मोबाइल दवा लेने जाते समय रास्ते में गुम हो गया। ढूंढने के बाद भी मोबाइल न मिलने पर उसने शिकायती पात्र तैयार किया और थाने मुहर लगवाने पहुंचा। आरोप है कि वहां तैनात मुंशी ने उससे पुलिसकर्मियों को जलेबी खिलाने की डिमांड की। परेशान हाल चंचल ने तकरीबन एक किलो जलेबियां लाकर थाने में दीं, जिसके बाद उसकी एप्लिकेशन पर मुहर लग गई। हालांकि पुलिस की तरफ से ऐसी किसी भी डिमांड का खंडन किया गया है। वहीँ सूत्रों के अनुसार मामला सामने आने पर राजेश नामक एक होमगार्ड को सस्पेंड किया गया है।
ये भी पढ़ें – मायावती फिर बनीं BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी