Hapur News: स्क्रैप फैक्ट्री में 20 लाख की लूट, मेरठ आईजी ने किया घटनास्थल का दौरा

Sandesh Wahak Digital Desk: हापुड़ देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड स्थित स्क्रैप फैक्ट्री में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर लगभग 20 लाख रुपये के कॉपर (तांबा) की चोरी की। घटना के बाद मेरठ जोन के आईजी नचिकेता झा, एसपी ज्ञानंजय सिंह और एएसपी विनीत भटनागर ने घटनास्थल का दौरा किया और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया।

हापुड़ के श्यामपुर रोड पर स्थित श्री श्याम मेटल नामक स्क्रैप फैक्ट्री में बदमाशों ने रात के अंधेरे में पेड़ पर चढ़कर फैक्ट्री में प्रवेश किया। हथियारबंद पांच नकाबपोश बदमाशों ने पहले फैक्ट्री के चौकीदार राजेश को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद, बदमाशों ने चौकीदार से स्टोर रूम खुलवाकर वहां रखे 21 बोरों में भरा कॉपर लूट लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

बदमाश चोरी किए गए सामान को ई-रिक्शा में भरकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब सुबह दूसरा चौकीदार फैक्ट्री पहुंचा और गेट खुला देखा। अंदर जाने पर घायल चौकीदार राजेश को देख उसने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस जांच और अधिकारियों के बयान

घटना की जानकारी मिलने पर मेरठ जोन के आईजी नचिकेता झा ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि पुलिस टीम ने जांच के लिए फैक्ट्री के सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली है। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने भी बताया कि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है और इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने दावा किया कि इस मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी दी जाएगी।

इस लूटपाट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को पकड़ने और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read: Delhi Politics: AAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल, राजधानी गैंगस्टर्स के कब्जे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.