UP News: ‘इतनी बार तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री…’, चाय को लेकर BJP विधायक से भिड़े ADO पंचायत

Sandesh Wahak Digital Desk: हापुड़ के बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती ‘सरकार के 8 साल’ की प्रेसवार्ता करने ब्लॉक पहुंचे थे. जहां BDO ने उन्हें चाय पीने के लिए आमंत्रित किया. चाय मंगवाने के लिए ADO से कहा गया, लेकिन ADO ने भड़कते हुए चाय पिलाने से मना कर दिया और कहा, “कितनी बार चाय पिलाए इन्हें, मैं नहीं पिलाता चाय… ये चाहे पीएम हो या राष्ट्रपति.”
विधायक जी को यह बात बहुत बुरी लगी. और उन्होंने ADO से नाराजगी जताई. इस दौरान ADO और विधायक के बीच तीखी बहस हुई और ADO विधायक को पीटने तक की धमकी देने पर आमादा हो गया. जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया.
विधायक विजयपाल आढ़ती ने इस घटनाक्रम के बाद डीएम और सीडीओ से शिकायत की. वहीं, ADO पंचायत बिशन सक्सेना ने विधायक को धमकाते हुए कहा, “चाहे किसी से शिकायत कर लो, जो करवा पाओ करवा लेना.”
डीएम ने लिया एक्शन
पूरे मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने वार्तालाप के दौरान अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है. मामले का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत का हापुड़ से गढ़ विकास खंड के लिए स्थानांतरण किया गया है. मामले की जांच सीडीओ को दी गई है. निलंबन के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है.
Also Read: Lucknow News: STF को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार