Hapur Crime : टैक्स बचाने के चक्कर में टोल कर्मी को मारी टक्कर, 20 फीट तक हवा में उछला कर्मचारी

Hapur Crime News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार कार ने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में एक टोल कर्मी को कुचल दिया। वहीं शख्स हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं शख्स को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

वहीं डॉक्टर्स के मुताबिक फिलहाल टोल कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा का है, यहां गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे एक कार गाजियाबाद से हापुड़ की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी।

कार चालक ने टोल टैक्स बचाने के चक्कर में टोल प्लाजा पर गाड़ी और तेज कर दी, जहां इस दौरान एक टोलकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की। कार चालक ने तेज रफ्तार कार से टोल कर्मी को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह हवा में जा उछला।

कार सवार टोल कर्मी को टक्कर मारते हुए निकल गया, जहां टोल कर्मियों ने तुरंत अपने साथी को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। फिलहाल टोल कर्मी का इलाज किया जा रहा है, पुलिस ने अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read : Lucknow News : पार्क में बम बना रहे थे दो युवक, अचानक फट गया बम, दोनों जख्मी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.