Happy Birthday Ratna Pathak: 68 साल की हुईं ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरखा’ फेम एक्ट्रेस, जानें उनकी करियर जर्नी

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय और बेमिसाल अंदाज से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। फियरलेस और बेबाक विचारों वाली रत्ना पाठक सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी महिलाओं के अधिकारों के लिए खुलकर अपनी राय रखती हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों में होती है।
‘लिपस्टिक अंडर माई बुरखा’ से मचाया था धमाल
रत्ना पाठक शाह ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी शोज में काम किया, लेकिन 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरखा’ ने उन्हें नई पहचान दी। इस महिला केंद्रित फिल्म में उन्होंने एक बोल्ड और आज़ाद ख्यालों वाली बुआजी (उषा) का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।
80 के दशक में की थी करियर की शुरुआत
रत्ना पाठक शाह का जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां दिग्गज अभिनेत्री दीना पाठक थीं, जबकि उनकी बहन सुप्रिया पाठक भी एक सफल अभिनेत्री हैं। रत्ना पाठक ने 1983 में फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने ‘मंडी’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘गोलमाल 3’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘खूबसूरत’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने ‘भारत एक खोज’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे लोकप्रिय शोज से दर्शकों का दिल जीता।
नसीरुद्दीन शाह से हुई थी मुलाकात, 7 साल बाद की शादी
रत्ना पाठक की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है। उनकी मुलाकात थिएटर के दौरान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से हुई थी। नसीरुद्दीन शाह पहले से शादीशुदा थे, लेकिन बाद में उन्होंने तलाक लेकर रत्ना पाठक से शादी की। दोनों का एक बेटा विवान शाह है, जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुका है।
बता दे, आज रत्ना पाठक शाह के जन्मदिन के खास मौके पर उनके फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Also Read: अनुराग कश्यप को खूब पसंद आयी हाल ही में रिलीज हुई ये फिल्म, तारीफ में कही ये बड़ी बात…