‘राजभर जाति में जन्मे थे हनुमान जी, आज भी…’, बलिया में बोले ओम प्रकाश राजभर
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था।
बलिया जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा, “हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। जब अहिरावण राम और लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया, तो उन्हें वापस लाने की हिम्मत केवल हनुमान जी ने दिखाई, जो राजभर जाति में जन्मे थे।”
राजभर ने ग्रामीण परंपरा का जिक्र करते हुए कहा, “गांव में आज भी छोटे बच्चों के झगड़े पर बुजुर्ग कहते हैं कि ‘भर बानर हैं,’ जो यह दर्शाता है कि हनुमान जी का संबंध राजभर जाति से है।”
विपक्षी दलों पर निशाना
राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस और सपा का नया प्रेम दिखावा है। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था। वहीं, सपा ने अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया।”
उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार ने अंबेडकर पार्क को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे और उनकी योजनाओं को कमजोर किया। यह बयान वासुदेव गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के भूमि पूजन के मौके पर दिया गया, जहां राजभर ने अपने समुदाय के इतिहास और परंपरा को प्रमुखता से रखा। मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। भगवान हनुमान के जाति संबंधी दावे ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ सकती हैं।
Also Read: राजस्थान: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 9 जिले और 3 संभाग किए गए खत्म