Hamirpur News : पलटने से बची मेमू ट्रेन, ट्रैक पर लगे थे लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े
Hamirpur News : यूपी में लगातार रेलवे ट्रैक को बाधित करने के मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर की घटना को अभी कुछ ही समय बीता है कि अब हमीरपुर में रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े मिले हैं। इसके चलते मेमू ट्रेन पलटने से बाल-बल बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले में भरुआ सुमेरपुर रेलवे की दोहरीकरण की कार्यदायी संस्था केपीटीएल ने काम के बाद लकड़ी के टुकड़े ट्रैक पर ही छोड़ दिए। रेलवे प्लेटफार्म पर लगाए गए लकड़ी के टुकड़े को देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पहले ही रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए है। वहीं रेलवे के अवर अभियंता ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। बताया जा रहा है कि कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह कस्बे के रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने वाली थी। दोहरीकरण का कार्य कर रही कंपनी केपीटीएल ने इस प्लेटफार्म में कार्य के लिए पटरियों व प्लेटफार्म की दीवार के बीच लकड़ी के टुकड़े लगा रखे थे।
हालांक, कार्य करने के बाद इनको हटाया नहीं गया। मेमू ट्रेन को बिना प्लेटफार्म को देखे ट्रैक पर ले लिया गया। लोको पायलट ने जब पटरियों पर लकड़ी के गुटकों को देखा, तो सन्न रह गए और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को लकड़ी के टुकड़ों के पहले रोक दिया।
ये भी पढ़ें – Gonda Accident: सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाईं में पलटी बोलेरो, हादसे में चार युवकों की मौत