Agra Crime: आधा दर्जन बदमाशों ने प्राचीन हनुमान मंदिर में की लूट, पुजारी को बांधकर मुंह में ठूंसा कपड़ा, फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा में एक प्राचीन हनुमान मंदिर से लूट का मामला सामने आया है. यहां पर आधा दर्जन बदमाशों ने पुजारी को बंधक बनाकर और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी उस समय हुई जब पुलिस गस्त करती हुई मंदिर की तरफ पहुंची. पुजारी को छुड़ाने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इसके बाद बदमाशों की तलाश भी की गई. लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका.

जानें पूरा मामला

बीते बुधवार की रात अछनेरा क्षेत्र के फरह मार्ग स्थित प्राचीन बुर्जा वाले हनुमान मंदिर पर कुछ बदमाशों ने मंदिर के पुजारी बंधक बना लिया. इसके बाद मंदिर के ताले तोड़कर दानपेटी के पैसे एवं पीतल के घंटो को लेकर फरार हो गए. गस्त के दौरान जब रात लगभग 01:00 बजे डायल 112 पुलिस की गाड़ी मंदिर पर पहुंची तो पुजारी के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए मिले. पुलिस ने पुजारी के हाथ-पैर खोले तब पुजारी ने पूरी घटना के बारे में बताया.

हथियार लेकर घुसे थे बदमाश

पुजारी ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर मंदिर पर आए. उस समय वो मंदिर की धर्मशाला में सो रहे थे. बदमाशों ने आते ही पहले मारपीट की, फिर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये बंधक बना लिया. इस दौरान कुछ बदमाशों ने धर्मशाला का ताला तोड़कर बक्शे से सामान और मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की दानपेटी से रकम और पीतल के घंटों को अपने कब्जे में ले लिया.

पुजारी ने आगे बताया कि इसके बाद मुंह में लकड़ी से कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर भाग गए. वहीं, इस घटना से आस-पास के गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है.

 

Also Read: Kaushambi Crime : सावन भर किया पूजा-पाठ, मन्नत नहीं हुई पूरी तो मंदिर से गायब कर दी शिवलिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.