Hair Style In Bollywood: बॉलीवुड में महिला स्टार्स के लिए पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट क्यों नहीं? निखिल आडवाणी ने किया चौंकाने वाला खुलासा !

Hair Style In Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर कई बार भेदभाव और पक्षपात की बातें सामने आती रहती हैं। हाल ही में मशहूर डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में महिला स्टार्स के लिए पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट को काम पर क्यों नहीं रखा जाता।

170 नौकरियों में सिर्फ 9 के लिए महिलाएं काबिल

निखिल आडवाणी हाल ही में ‘प्राइम वीडियो’ के ‘ओ वुमनिया’ पैनल का हिस्सा बने। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में 170 तरह की नौकरियां होती हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 9 नौकरियों को ही महिलाओं के लिए उपयुक्त माना जाता है। बाकी नौकरियों में महिलाओं को काम करने के काबिल नहीं समझा जाता। निखिल ने कहा, “यह आंकड़ा देखकर मैं हैरान रह गया। यह सोचने वाली बात है कि एक बड़ी और ग्लैमरस इंडस्ट्री में भी महिलाओं के प्रति ऐसी सोच है।”

पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट क्यों नहीं?

निखिल आडवाणी ने आगे बताया कि बॉलीवुड में “हेयर दीदी” और “मेकअप दादा” क्यों होते हैं। उन्होंने कहा, “यहां की यूनियनों का मानना है कि अगर कोई पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट महिला स्टार की गर्दन को छुएगा, तो इससे सेक्शुअल उत्तेजना पैदा हो सकती है। इसी वजह से हेयर डिपार्टमेंट में महिलाओं को और मेकअप डिपार्टमेंट में पुरुषों को प्राथमिकता दी जाती है। यूनियन पुरुष हेयर स्टाइलिस्ट रखने की इजाजत ही नहीं देती।”

ऋचा चड्ढा भी हुईं हैरान

निखिल आडवाणी के इस खुलासे से पैनल में बैठी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि यह लॉजिक बेहद अजीब और पुरानी सोच का उदाहरण है। निखिल ने बताया कि जब उन्होंने मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ काम शुरू किया, तब भी यूनियन को मनाने में काफी मुश्किलें हुईं।

Also Read: Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क में सारा अरफीन खान का गुस्सा फूटा, खुद को मारा थप्पड़ !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.