आपसी बातचीत से सुलझ सकता है ज्ञानवापी विवाद, हिन्दू पक्ष ने दिया प्रस्ताव

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों ज्ञानवापी का विवाद पूरे देश में छाया हुआ है, वहीं वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का झगड़ा आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है ! बता दें ज्ञानवापी का मामला वाराणासी की जिला अदालत से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। ऐसे में इन मामलों को खत्म करने के लिए हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष से बातचीत की अपील की है, जहाँ मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के बाहर बातचीत से झगड़ा खत्म करने के प्रस्ताव पर विचार करने का भरोसा दिया है।

ज्ञानवापी विवाद
ज्ञानवापी विवाद

जानकारी के अनुसार अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की मीटिंग में अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा, वहीं अभी इस बैठक के लिए कोई तारीख सनबीम हुई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI इन दिनों ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है, जिसकी मांग हिंदू पक्ष ने की थी और मुस्लिम पक्ष ने ये कहते हुए इसका विरोध किया था कि इससे इमारत को नुकसान हो सकता है, वहीं सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 2 सितंबर तक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में देने का आदेश है।

जानकारी के मुताबिक कमेटी की जब भी अगली बैठक होगी तो हम सबके सामने इस प्रस्ताव को रखेंगे। इसके साथ ही यही सवाल जब हमने कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एस एम यासीन के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि अभी मीटिंग की कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है। यह पहला मौक़ा है जब हिंदू और मुस्लिम पक्ष आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने पर राज़ी होते दिख रहे हैं।

Also Read: ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’ का नारा लगाने वाली लड़की ने की मोदी सरकार की तारीफ, कभी कट्टर आलोचक थीं शेहला रशीद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.