Gyanvapi Case: ASI को मिली समयसीमा हुई समाप्त, आज कोर्ट में फिर से सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) को चार हफ्ते का समय दिया था, वहीं यह समय सीमा आज 2 सितंबर को खत्म हो रही है। दूसरी ओर सर्वे का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है, जहाँ हिंदू पक्ष की अपील पर अदालत ने वजु वाले इलाके को छोड़ कर पूरे ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की इजाजत दी थी।
कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के दौरान सर्वे के लिए समय बढ़ाने की मांग की जा सकती है, दूसरी ओर जिला अदालत के फैसले को मुस्लिम पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई थी। वहीं मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी गई, जहाँ शुक्रवार और सोमवार को छोड़ कर हर दिन सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वे होता है।
वहीं वाराणसी के सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि आज अदालत में सर्वे के लिए और अधिक समय की मांग की जाएगी, जहाँ जिला जज की ओर से 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर एएसआई को आदेश दिया गया था।
बता दें जिला जज ने अपने आदेश में एएसआई को 4 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, जहाँ आदेश के बाद एएसआई टीम ने 24 जुलाई को सर्वे का काम शुरू किया था और सर्वे किए जाने के आदेश के खिलाफ अंदर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, और कोर्ट ने 26 जुलाई तक सर्वे के काम पर रोक लगा दी।
इसके साथ ही यह भी कहा कि कमेटी को मामले के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाना चाहिए, जहाँ 25 जुलाई को अपने फैसले में हाईकोर्ट ने भी फैसला आने तक रोक लगा दी।
Also Read: Aditya L1: मौसम है साफ, ISRO छोड़ सकता है छाप