गुजरात में भारी बारिश से हालात खराब, जामनगर-द्वारका हाईवे बाधित-PM ने CM से की बात
Sandesh Wahak Digital Desk : देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। गुजरात में बारिश से हालात बेहद खराब हैं। राज्य के कई शहरों में बारिश का पानी भरने से लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। कई जगह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। वहीँ भारी बारिश के चलते जामनगर-द्वारका हाईवे बाधित हो गया है। यहां टोल रोड पर कई फ़ीट पानी भरा है। राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी है। गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा निगम ने वाहन में सवार होकर स्थिति का जायजा लिया है।
राज्य में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। एनडीआरएफ बड़ौदा के निरीक्षक मनजीत सिंह ने बताया, “पिछले 2 महीने से हमारी एक टीम द्वारका तहसील में तैनात है। पिछले 2-3 दिनों में भारी मात्रा में बारिश हुई है जिस कारण आज द्वारका प्रशासन ने हमारी टीम को रावल गांव में रेस्क्यू के लिए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अरावली में भारी बारिश के कारण मालपुर रोड और बस स्टेशन क्षेत्र में करीब 50 दुकानें जलमग्न हो गई हैं।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारी बारिश की स्थिति के बारे में मुझसे टेलीफोन पर बात की और राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों के जीवन और पशुधन की सुरक्षा पर मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही, गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का चंपई सोरेन पर तंज, कहा-BJP के पास अपना चेहरा नहीं