GT vs LSG: रिद्धिमान और शुभमन ने लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
आईपील के 51वें मुकाबले में गुजरात के रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ें हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: आईपील के 51वें मुकाबले में गुजरात के रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ें। दोनों ने पहले विकेट के लिए बारह ओवर में 140 रन ठोंक डाले। दोनों के सामने लखनऊ गेंदबाज मानो नतमस्तक हो गए हों। रिद्धिमान साहा मात्र 43 गेंदों में 81 रन की धुआंधार पारी खेलकर आवेश खान के शिकार हो गये। लेकिन शुभमन गिल अभी अर्धशतक जमाकर क्रीज पर जमें हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से चल रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस स्टेडियम पर पहली बार आमने-सामने हैं। गुजरात को घरेलू मैदान पर मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से दो में जीत मिली और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात को होम ग्राउंड खेले गए आखिरी मुकाबले में दिल्ली से रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात की टीम लीग के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर इस मुकाबले में पहुंची है। वहीं, लखनऊ की टीम का अंतिम मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला गया था। केएल राहुल के बाहर होने से लखनऊ की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।
Live Score के लिए GT vs LSG पर क्लिक करें…
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
Also Read: 6 साल बाद फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत, अहमदाबाद में हो सकता है महामुकाबला