अगले महीने होगी GST परिषद की बैठक, जीवन बीमा पॉलिसियों पर मिल सकती है GST में छूट

Sandesh Wahak Digital Desk : GST परिषद की अगली बैठक 9 सितंबर को आयोजित होने वाली है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में जीवन बीमा पॉलिसियों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से छूट मिलने की उम्मीद है, जबकि निवेश घटक वाली बीमा पॉलिसियों पर कर जारी रहेगा।

परिषद के इस फैसले से जीवन बीमा को और अधिक किफायती बनाने की उम्मीद है, जिससे भारतीयों में इसे अपनाने में संभावित रूप से तेजी आएगी।बता दें, जीवन बीमा पर 18 प्रतिशत GST है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया है कि GST से जीवन बीमा को छूट दिए जाने से सालाना करीब 200 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होने का अनुमान है।

अधिकारी ने छूट के बारे में बताते हुए कहा, “निवेश भाग वाली जीवन बीमा को छूट नहीं दी जाएगी। इसे छूट देने का कोई मतलब नहीं है। यह मूल रूप से एक निवेश है। हमें जीवन की अनिश्चितताओं को छूट देनी है, निवेश को नहीं।”

कर को लेकर जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि फैसला बीमा धारकों की संख्या में वृद्धि करेगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.