Income Tax Raid: कन्नौज में इत्र व्यापारी के ठिकानों पर GST और IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज में मशहूर इत्र व्यापारी चंद्रवली एंड संस के यहां छापा पड़ा है. दरअसल, कन्नौज में आयकर विभाग और जीएसटी ने छापा मारा है.

Income Tax Raid

जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में घर के बाहर टीमों की गाड़ियां मौजूद हैं. घर के बार पुलिस बल तैनात है. बाहर से सभी गेट बंद है. आपको बता दें कि GST और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने घर के अंदर छापा मारा है.

30-40 लोगों की टीम मौजूद

जानकारी के मुताबिक, बड़ी इत्र निर्माता और कई कोल्डस्टोरेज मालिक के ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैक्स में हेराफेरी पकड़े जाने पर ये रेड मारी गई है. गेट बंद कर टीमें जांच कर रही हैं. बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोगों की टीम और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.

Also Read: ‘बड़ा डॉन बनना है मुझे…’, CM योगी को धमकी देने वाला शख्स मुरैना से गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.