Greece : समलैंगिक विवाह को दी गयी मान्यता, संसद ने लिया ऐतिहासिक फैसला

Greece Same Sex Marriage Bill : ग्रीस की संसद ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसकी चर्चाएं चारों तरफ हैं, वहीं यह फैसला सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह को लेकर आया है। बता दें ग्रीस में अब सेम सेक्स मैरिज को कानूनी वैधता मिल गई है, वहीं यह ऐसा करने वाला वह पहला बहुसंख्यक रूढ़िवादी ईसाई देश बन गया।

ग्रीस की अधिकतर जनसंख्या अंधविश्वासी है लेकिन संसद ने गुरुवार को समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला कानून पारित कर दिया है। दूसरी ओर ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख का कहना है कि यह कदम ग्रीस की सामाजिक एकता को बर्बाद करेगा, वहीं चर्च के कड़े विरोध के बावजूद संसद ने समलैंगिक जोड़ों के हक में फैसला सुनाया है।

ग्रीस की संसद में 300 सदस्य होते हैं, जहां कानून पास होने के लिए साधारण बहुमत की जरूरत थी पर बहुमत हासिल करना इतना भी आसान नहीं था। दूसरी ओर विधेयक को प्रधानमंत्री का समर्थन हासिल था लेकिन इसे पारित कराने के लिए विपक्षी दलों के समर्थन की जरूरत थी, सेंटर-राइट दल के दर्जनों सांसद इसके विरोध में थे।

वहीं दो दिनों में 30 घंटे से ज्यादा बहस होने के बाद 300 सीटों वाली संसद में यह बिल पास हुआ, जहां पक्ष में 176 और विपक्ष में 76 वोट पड़े, इसके साथ ही कुल 254 लोगों ने मतदान किया। केंद्र-वामपंथी और वामपंथी विपक्षी दलों के मजबूत समर्थन ने इसे कानूनी रूप से वैध बनाने में मदद की, देश के एलजीबीटीक्यू+ कम्यूनिटी ने इस फैसले का स्वागत किया है।

Also Read : Vladimir Putin: आम चुनाव से पहले पुतिन ने की बाइडन की तारीफ, ट्रंप को बताया जूनियर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.