Gandhar Oil Refinery IPO की बाजार में शानदार लिस्टिंग, निवेशकों ने खूब कमाया

Gandhar Oil Refinery IPO : गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) का स्टॉक 169 रुपये के आईपीओ प्राइस से 76 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर गुरुवार को बाजार में लिस्टेड हुए। बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 103.90 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 76.33 प्रतिशत चढ़कर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

खबर के मुताबिक, बाद में कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए। भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपये रहा। गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बीते शुक्रवार को बोली लगाने के आखिरी दिन 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

बीएसई पर शेयर ने आईपीओ मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। - India TV Paisa

आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ (Gandhar Oil Refinery IPO) 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। ओपन होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 100 प्रतिशत सब्सक्राइब कर लिया गया था। आखिरी दिन यानी 24 नवंबर को आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ को प्रपोजल पर 2,12,43,940 शेयरों के मुकाबले 1,36,09,99,464 शेयरों के लिए बोली मिली थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.