पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, PM मरापे ने छुये पैर, देखें वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर हैं, वहीं वह भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जोकि इस आइसलैंड देश के दौरे पर गए हैं। बता दें एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जहाँ पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने प्रधानमंत्री मोदी के पैरे छुए, इसके बाद दोनों नेता गले भी मिले।
As a mark of respect, the PM of Papua New Guinea touches the feet of PM Modi! pic.twitter.com/fltahwD1m7
— BJP (@BJP4India) May 21, 2023
वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मरापे झुककर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं, इतने में प्रधानमंत्री हँसते हुये उन्हें उठाकर गले लगा लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जापान में थे, यहां उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
यहां उन्होंने कई वैश्विक नेताओं के साथ द्वपक्षीय बैठकें भी की, इसके बाद वह सीधे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां पीएम मोदी और पीएम मरापे फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइसलैंड्स को-ऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Also Read: नए संसद भवन को लेकर विवाद: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा