Lateral Entry Controversy: लेटरल एंट्री पर सरकार का यू-टर्न, भर्ती वाला विज्ञापन होगा रद्द
Lateral Entry Recruitment Cancellation: लेटरल एंट्री से होने वाली भर्ती के विज्ञापन पर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रहा था। इस बीच मोदी सरकार इसे लेकर बड़ा फैसला करने जा रही है।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘संघ लोक सेवा आयोग’ (UPSC) को लेटर लिखा है। जिसमें लेटरल एंट्री से भर्ती के विज्ञापन को रद्द करने का अनुरोध किया गया है। जितेंद्र सिंह ने ये लेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी वार्ता के बाद लिखा है।
दरअसल, यूपीएससी ने 18 अगस्त को विभिन्न मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी सेक्रेटरी के पदों पर 45 स्पेशलिस्ट नियुक्त करने के लिए भर्ती निकाली। इन भर्तियों को लेटरल एंट्री के जरिए किया जाना था।
हालांकि, इसे लेकर विपक्ष ने हंगाम खड़ा कर दिया और सरकार के इस कदम को आरक्षण छीनने की व्यवस्था बताया। लेटरल एंट्री के जरिए होने वाली भर्तियों के जरिए प्राइवेट सेक्टर के लोगों को भी बिना मंत्रालयों के प्रमुख पदों पर काम करने का मौका मिलता।
Also Read: Kolkata Case : आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए SIT गठित