GST ट्रेडर्स को जल्द तोहफा देगी सरकार, यह मिलेगा लाभ
जीएसटी रजिस्टर्ड ट्रेडर्स को खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां सरकार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए जल्द एक नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी (National Retail Trade Policy) और दुर्घटना बीमा योजना (Accident Insurance Scheme) की घोषणा कर सकती है।
एक अधिकारी ने इसके बाबत विस्तृत यह जानकारी दी है। आगे जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित पॉलिसी से व्यापारियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा और इसके साथ ही वह अधिक लोन भी ले सकेंगे, साथ ही इस पॉलिसी में सस्ते कर्ज, रिटेल ट्रेड का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण, डिस्ट्रीब्यूशन चेन के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर समर्थन, कौशल विकास और श्रम उत्पादकता में सुधार और एक प्रभावी परामर्श और शिकायत निपटान मैकनिज्म का प्रावधान देखने को मिल सकता है।
बता दें कि भारत वैश्विक स्तर पर रिटेल सेक्टर में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है, जहां वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर सभी जीएसटी-रजिस्टर्ड रिटेल ट्रेडर्स के लिए एक बीमा योजना पर भी काम कर रहा है, जोकि जल्द ही देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही सरकार न केवल ई-कॉमर्स में नीतिगत बदलाव की कोशिश कर रही है, बल्कि व्यापारियों के लिए एक नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी भी ला रही है, जिससे कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और व्यापारियों को ज्यादा लोन के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. प्रस्तावित पॉलिसी के तहत, एक केंद्रीकृत और कंप्यूटरीकृत निरीक्षण प्रणाली के अलावा व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो मंजूरी सिस्टम विकसित किया जा सकता है।
Also Read: First Water Metro बनकर तैयार, कल देश को समर्पित करेंगे PM Modi